Advertisement

DNS: WHAT IS BIO JET FUEL?

DNS: WHAT IS BIO JET FUEL? Download PDF:
रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बायोफ्यूल के इस्तेमाल की तारीफ की। गौर तलब है की भारतीय वायुसेना के एन-32 एयरक्राफ्ट के ईंधन में 10 फीसदी बायोफ्यूल मिलाकर इस्तेमाल किया गया था। इस एयरक्राफ्ट ने लेह के कुशक बाकुला रिमपोचे हवाई अड्डे से 31 जनवरी को उड़ान भरी थी। पीएम मोदी ने बायो ईंधन के इस्तेमाल की तारीफ करते हुए कहा की ऐसी पहलों से भारत के वायु प्रदूषण को काम करने में मदद मिलेगी इसके साथ साथ यह देश के बढ़ते कार्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ ही देश के तेल आयात के खर्च को भी कम करने में मदद करेगा ।
बायोजेट फ्यूल जेट्रोफा से निकले तेल से बनाया जाता है। भारत में इसे छत्तीसगढ़ बायोडीजल डेवलेपमेंट अथॉरिटी द्वारा बनाया गया है। इसके बाद इसे CSIR-IIP देहरादून द्वारा प्रोसेस किया गया है।

VOICE: MAMTA
SCRIPT: ASHUTOSH MISHRA
GRAPHICS: PANKAJ JAIN
EDITOR: PANKAJ BHATNAGAR

FUEL?

Post a Comment

0 Comments